{{Welcome|स्वरूप|स्वरूप चंद}}
== आभार ==
आभारी हूँ कविता कोश का जिसने अपने विशाल आँचल मेँ पनाह दी ....कविता कोश जहाँ ज्ञान कोश जैसा हैँ वहीँ मुझ जैसे रास्तोँ से अनभिज्ञ पथिकोँ के लिए प्रेरणा कोश भी है ! तमन्ना तो बहुत है कि कभी मेरी भी किसी कविता को कोश के विशाल हृदय का कोई कोना मिल जाये ...मैँ लिखूँ ,कोई पढ़े ...कोश की अँगुली थामी है ,एक न एक दिन ये होगा ,विश्वास भी है और परमपिता से विनीत आग्रह भी ..आभार कविता कोश ...