अपने वक्तव्य में [[ललित कुमार]] जी ने कविता कोश के विकास में सामुदायिक भावना के महत्व पर बल दिया और बताया कि इस तरह की वेबसाइट का अस्तित्व सिर्फ सामुदायिक प्रयासों से ही संभव है। एक अकेला व्यक्ति इस तरह की वेबसाइट नहीं चला सकता। इसीलिए शुरू में उन्होंने अकेले इस परियोजना को शुरू करने के बावजूद धीरे धीरे अन्य लोगों को कविता कोश से जोड़ा और [[कविता कोश टीम]] की स्थापना की। अब यह टीम ही [http://www.kavitakosh.org कविताकोश ] का संचालन करती है।
{{कविता कोश योगदानकर्ता सम्मान}}