Changes
5 bytes added,
10:08, 25 फ़रवरी 2012
जुस्तजू में तिरी जो गए
कौन जाने कहाँ खो गए
सुन रहे थे कहानी तिरी
जागते जागते सो गए
कल समझता था अपना जिन्हें
आज बेगाने वो हो गए
दिल में अरमान पाले मगर
ऐसे बिखरे हवा हो गए
देर आने में हम से हुई
वो गए अब तो यारो गए
दूर होती रहीं मंजिलें
ऐ रवि रास्ते खो गए
</poem>