905 bytes added,
08:31, 26 फ़रवरी 2012 {{kkGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार = ओमप्रकाश यती
|संग्रह=
}}
{{KKcatGhazal}}
<poem>
गाँव की समझी कभी क़ीमत नहीं
रौशनी को शहर से फ़ुरसत नहीं
सत्य की ही जीत होगी अन्तत:
हर कोई इस बात से सहमत नहीं
क्या चुनावों का यही निष्कर्ष है ?
सज्जनों के साथ है जनमत नहीं
ठीक है वो लोग हैं भटके हुए
प्रेम है इसकी दवा, नफ़रत नहीं
हर ज़रूरत पर दुआएँ चाहिए
यूँ बुज़ुर्गों की भले इज़्ज़त नहीं
</poem>