Changes

एक स्याह बादल सिर ऊपर
झूम रहा आकाश उठाये
मर्जी जहां वही वहीँ पर बरसे
प्यासा भले जान से जाये
इस पर भी जिद है लोगों की
अधनंगी शाखों पर लटके
यहां वहां बर्रों के छत्ते
फिर भी चाह रह रहा पतझड़ मैं चारण बन उसके गुण गाऊ गाऊं
वाह जमाने बलि बलि जाऊं
</poem>
66
edits