793 bytes added,
09:41, 18 मार्च 2012 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=अवनीश सिंह चौहान
|संग्रह=
}}
{{KKCatNavgeet}}
<Poem>
सोच रहा
चुप बैठा धुनिया
भीड़-भाड़ वह-
चहल-पहल वह-
बंद द्वार का
एक महल वह
ढोल मढ़ी-सी
लगती दुनिया
मेहनत के मुंह
बंधा मुसीका
घुटता जाता
गला खुशी का
ताड़ रहा है
सब कुछ गुनिया
फैला भीतर तक
सन्नाटा
अंधियारों ने
सब कुछ पता
कहाँ -कहाँ से
टूटी पुनिया
</poem>