1,149 bytes added,
14:46, 18 मार्च 2012 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=अवनीश सिंह चौहान
|संग्रह=
}}
{{KKCatNavgeet}}
<Poem>
धूप सुनहरी
माँग रहा है
रामभरोसे आज
नदी चढ़ी है
सागर गहरा
पार उसे ही करना
सोच रहा वह
नैया छोटी
और धार पर तिरना
छोटे-छोटे
चप्पू मेरे
साहस-धीरज-लाज
खून-पसीना
बो-बोकर वह
फसलें नई उगाए
तोता-मैना की बातों से
उसका मन
घबराए
चिड़ियाँ चहकें
डाल-डाल पर
करें पेड़ पर राज
घडियालों का
अपना घर है
उनको भी तो जीना
पानी तो है
सब का जीवन
जल की मीन- नगीना
पंख सभी के
छुएँ शिखर को
प्रभु दे, वह परवाज़
</poem>