Changes

सूरदास कौ ठाकुर ठाढ़ौ, हाथ लकुटिया छोटी ॥<br><br>
गोपालराय दही और रोटी माँग रहे हैं । (वे कहते हैं-) `मैया। अच्छी पकीहुई पकी हुई और खूब कोमल रोटी मुझे मक्खनके मक्खन के साथ दे ।' (माता कहती हैं -)`मेरे मोहन ! तुम आँगन में लोटकर मचलते क्यों हो, यह बुरा स्वभाव छोड़ दो ।जो इच्छा हो वह तुरंत लो।' निहोरा करके (माताने) कलेऊ दिया और फिर मुखतथा अलकोंमें मुख तथा अलकों में तेल लगाया । सूरदासजी सूरदास जी कहते हैं कि अब (कलेऊ करके) हाथमें हाथ में छोटी-सी छड़ी लेकर ये मेरे स्वामी खड़े हैं ।