[[मनोज कुमार झा ]] हिंदी के चर्चित युवा कवि हैं । विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में उनकी कविताएँ एवं आलेख प्रकाशित हुए हैं। चॉम्सकी, जेमसन, ईगलटन, फूको, जिजेक इत्यादि बौद्धिकों के लेखों का उन्होंने अनुवाद भी प्रकाशित कराया है। एजाज अहमद की किताब 'रिफ्लेक्शन ऑन ऑवर टाइम्स' का हिन्दी अनुवाद पुस्तकाकार संवाद प्रकाशन से छपा है। सराय / सी०एस०डी०एस० के लिए 'विक्षिप्तों पर पड़ती निग़ाहों की दास्तान' पर उनका शोध भी दृष्टव्य है। कविता के लिए उन्हें 2008 के [[भारतभूषण अग्रवाल पुरस्कार]] से सम्मानित किया गया है।