Changes

जड़ें / उशनस

8 bytes added, 13:54, 1 जुलाई 2012
फिर भी जडों जैसा कुछ रह गया है
जीवंत और कसमसाता
वही रह रहकर अभी भी
लगता है कुछ अनजान जंगली जडे
भूगर्भ में उतर गयी हैं मेरे अन्दर बहुत गहरे
मेरे साथ छापामार युद्ध में सक्रिय हैं वे
रह रहकर
 
कोई मेरे भीतर दीवार चुन रहा है रोज रोज
ईट पर ईट रखकर सुरक्षा की
रोज रोज
मेरे असावधान क्षणों में
 
देखता हूँ कुछ अनजानी जडे मेरी
दीवार को सतत खोदे जा रही हैं नींव से ही
वही अब बैर चुका रहा है रह रहकर मेरे साथ
जडों से जडों में
 
अब मैं एक दीवार बनता जा रहा हूँ
मेरे अंदर की मिट्टी अब
अब तक काटे गये
जंगलों के उद्भित बीज
 
नीचे से उपर तक कोई मुझे टांच रहा है
खुरच रहा है खोद रहा है नींव मे से
मैं बेचैन हूं
मेरी नींद हराम हो गयी है
 
उपर वृक्ष जैसा तो कुछ दीख ही नहीं रहा है
और मात्र
अदृष्य जडें हीं कुलबुला रही है मेरी मेरी नींव में
फैलते उलझते बिजली के तारों सी।
 
कभी कभी तो जडें मुझमें ही तन जाती हैं
और संभोग करती हैं सर्पो की भांति मेरे अन्दर
एक वृक्ष को जन्म देने के लिये
 
ये जनजानी जडें ही मुझे
एक दिन दीवार की तरह फाड देंगी ं
Mover, Reupload, Uploader
7,916
edits