कविता कोश में त्रिवेणियाँ । त्रिवेणी एक तीन पंक्तियों वाली कविता है, यह माना जाता है कि इस जिस विधा को [[गुलज़ार]] साहब ने विकसित किया यह जापानी काव्य (विधा [[हिन्दी साहित्य में स्थान बनाती जापानी विधाऐं| हाइकु]]) से भिन्न स्वतंत्र विधा है। इसकी रचना का मूल स्रोत भी जापनी काव्य ही कहा जाता है।