Changes

हर तरफ धुआं है / धूमिल

43 bytes removed, 15:06, 28 नवम्बर 2012
|रचनाकार=धूमिल
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
हर तरफ धुआं है
हर तरफ कुहासा है
जो दांतों और दलदलों का दलाल है
वही देशभक्त है
हर तरफ धुआं अंधकार में सुरक्षित होने का नाम है<br>-हर तरफ कुहासा है<br>तटस्थता। यहांजो दांतों और दलदलों का दलाल कायरता के चेहरे परसबसे ज्यादा रक्त है।जिसके पास थाली है<br>वही देशभक्त हर भूखा आदमीउसके लिए, सबसे भद्दीगाली है<br><br>
अंधकार में सुरक्षित होने का नाम है-<br>तटस्थता। यहां <br>कायरता के चेहरे पर<br>सबसे ज्यादा रक्त है।<br>जिसके पास थाली है<br>हर भूखा आदमी<br>उसके लिए, सबसे भद्दी<br>गाली है<br><br> हर तरफ कुआं है<br>हर तरफ खाईं है<br>यहां, सिर्फ, वह आदमी, देश के करीब है<br>जो या तो मूर्ख है<br>
या फिर गरीब है
</poem>