{{KKGlobal}}
{{KKParichay
|चित्र=NASHTAR_KAHNKAHIनिश्तर ख़ानक़ाही.jpg |नाम='नश्तर' निश्तर ख़ानक़ाही
|उपनाम=
|जन्म=19331930 |जन्मस्थानमृत्यु=7 मार्च 2006|मृत्युजन्मस्थान=2006बिजनौर, उत्तर प्रदेश, भारत|कृतियाँ=मोम की बैसाखियाँ (1987), ग़ज़ल मैंने छेड़ी (1997), कैसे-कैसे लोग मिले (1998), फिर लहू रोशन हुआ (2007) मेरे लहू की आग (पाँचों ग़ज़ल-संग्रह) । धमकीबाज़ी के युग में (1995), दंगे क्यों और कैसे (1995), विश्व आतंकवाद : क्यों और कैसे (1997), चुने हुए ग्यारह एकांकी (1998), मानवाधिकार : दशा और दिशा (1998), ग़ज़ल और उसका व्याकरण (1999)।
|विविध=
|सम्पर्क=|अंग्रेज़ीनाम=|जीवनी=[['नश्तर' निश्तर ख़ानक़ाही / परिचय]]|अंग्रेज़ीनाम=Nishtar khanqahi, Nashtar Khanqaahi, Nishtar Khankaahee
}}
{{KKShayarKKCatUttarPradesh}}===फुटकर शेर===* [[अभी तक जब हमें जीना ना आया फुटकर शेर / 'नश्तर' निश्तर ख़ानक़ाही]]<sort order="asc" class="ul">* [[हर बार नया ले धड़का था दिल कि प्यार का मौसम गुज़र गया / निश्तर ख़ानक़ाही]]* [[आप अपनी आग के जो फ़ित्ना नहीं आया शोलों में जल जाते थे लोग / 'नश्तर' निश्तर ख़ानक़ाही]]* [[कभी तो मुल्तवी ज़िक्रक्यों बयाबाँ बयाबाँ भटकता फिरा / निश्तर ख़ानक़ाही]]* [[तेज़ रौ पानी की तीख़ी धार पर चलते हुए / निश्तर ख़ानक़ाही]]* [[न मिल सका कहीं ढूँढ़े से भी निशान मेरा / निश्तर ख़ानक़ाही]]* [[अनजाने हादसात का खटका लगा रहा / निश्तर ख़ानक़ाही]]* [[सौ बार लौह-ए-जहाँदिल से मिटाया गया मुझे / निश्तर ख़ानक़ाही]]* [[संदल के सर्द जंगल से आ-गर्दां भी होना था आ के थक गई हवा / 'नश्तर' निश्तर ख़ानक़ाही]]* [[कशिश तो अब एक पल ताअल्लुक का वो भी गज़ब सानेहा जैसा / निश्तर ख़ानक़ाही]]* [[अपने ही खेत की है नाज़नीनों में मट्टी से जुदा हूँ मैं तो / 'नश्तर' निश्तर ख़ानक़ाही]]* [[ख़ुश-फ़हमियों को दर्द का रिश्ता अज़ीज़ मैं भी तो इक सवाल था हल ढूँढते मेरा / 'नश्तर' निश्तर ख़ानक़ाही]]* [[सहरा का पता दे न समंदर का पता दे हर गाम पे यह सोच के, मैं हूँ कि नहीं हूँ / 'नश्तर' निश्तर ख़ानक़ाही]]* [[सुरमई धूप में दिन सा जाँ भी अपनी नहीं होने पाता , दिल भी नहीं तनहा अपना / 'नश्तर' निश्तर ख़ानक़ाही]]* [[तामीर हम ने की थी हमीं ने गिरा दिए छत से उतरा साथी इक / 'नश्तर' निश्तर ख़ानक़ाही]] * [[ये दश्त को दमन कोह ओ कमर किस के लिए दिल तेरे इंतज़ार में कल रात-भर जला / निश्तर ख़ानक़ाही]] * [[रिश्ता ही मेरा क्या है अब इन रास्तों के साथ / 'नश्तर' निश्तर ख़ानक़ाही]] </sort>