1,523 bytes added,
07:51, 20 अगस्त 2013 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=राशिद 'आज़र'
|संग्रह=
}}
{{KKCatNazm}}
<poem>
दिन भर के मसरूफ़ क़दम
जब लौट के घर को आते हैं
तो अपने साथ थके शानों पर
शल हाथों का बार उठाए
बोझिल आँखों की मद्धम बीनाई ले कर
आओ आज़र सुनने की इक हल्की सी उम्मीद लिए
घर की दहलीज़ पे रूक जाते हैं
और पुराना दरवाज़ा
जब खुलता है तो
सब मानूस दरीचे बाँहें फैला कर
इन क़दमों की आहट पर
आने वाले इस पैकर को
शाम की ख़ामोशी में इशारे करते हैं
कमरे की कुर्सी के सुकूँ-परवर हैं दस्ते
बिस्तर की उजली चादर है दोस्त-नवाज़
तकिये की नरमी में हमदर्दी की गर्मी
कूट कूट कर भरी हुई है
चारों ओर मिरे कमरे में
ख़ुशबू सी है
जैसे तुम्हारा
इक साया सा
मेरे साथ रहा करता है
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader