{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=महेन्द्र भटनागर
|संग्रह=
}}
आदमी में-
चाह जीवन की
सनातन और सर्वाधिक प्रबल है;
जबकि
हर जीवंत की
अंतिम सच्चाई
मृत्यु है !
हाँ, अंत निश्चित है,
अटल है
लेकिन सत्य है यह भी -
अमरता की : अजरता की
लहकती वासना का वेग
होगा कम नहीं,
अद्भुत पराक्रम आदमी का
चाहता कलरव,
रुदन मातम नहीं !
हर बार
ध्रुव मृति की चुनौती से
निरंतर जूझना स्वीकार !
मृत्युंजय
बनेगा वह; बनेगा वह !
========================
महेंद्रभटनागर की प्रतिनिधि कविताएँ
========================