बीनती हूँ
:: कंकरी
औ’ बीनती हूँ
:: झाड़ियाँ बस
नाम ले तूफान का
:: तुम यह समझते।
::: थी कँटीली शाख
:::मेरे हाथ में जब,
:::और कुछ भी
:::क्या कहूँ मैं।
फिर
न जाने कब
चुभन औ’ घाव खाई
सुगबुगातीसुगबुगातीं
हाथ की
वे दो हथेली
"चूम लो
अच्छा लगेगा"
::: तुम चूम बैठे
घाव थे
सब अनदिखे वे
आज
आ-रोपित किया है
::: पेड़ कीकर का
मेरे
मन-मरुस्थल में
जब तुम्हीं ने,
क्या भला-
अब चूम
चुभती लाल बूँदें
पोर की
पीड़ा हमारी?
----------------------------
'''बबुर'''