{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=साहिर लुधियानवी
|संग्रह=
}}
इतनी हसीन, इतनी जवाँ रात, क्या करें ?
जागे हैं कुछ अजीब से जज़्बात, क्या करें ?
पेड़ों के बाजुओं में महकती है चांदनी
बेचैन हो रहे हैं ख़यालात क्या करें ?
साँसों में घुल रही है किसी साँस की महक
दामन को छू रहा है कोई हाथ क्या करें ?
शायद तुम्हारे आने से यह भेद खुल सके
हैराँ हैं कि आज नई बात क्या करें ?