Changes

}}
कृष्णबिहारी ‘नूर’ का जन्म लखनऊ के ग़ौसनगर मुहल्ले में बाबू कुंजबिहारीलाल श्रीवास्तव के यहाँ 8 नवंबर, 1926 1925 को हुआ। जून 1947 में उनका विवाह शकुन्तला देवी से हुआ। 19 जुलाई, 1982 को नूरसाहब की धर्मपत्नी का निधन हुआ। उनका दाह-संस्कार कानपुर में गंगा किनारे किया गया। धर्मपत्नी के निधन ने नूरसाहब में टूटन तो पैदा की, लेकिन उनके भीतर तेज़तर होते जा रहे शायरी के दरिया को और प्रवाहमान बनाया। 30 मई 2003 को प्रातः 10 बजे ग़ाज़ियाबाद के यशोदा हास्पिटल में आँत के आपरेशन के दौरान नूरसाहब का निधन हो गया।
दरअस्ल वे ग़ाजियाबाद में एक कविसम्मेलन में शामिल होने के लिए लखनऊ से ट्रेन द्वारा आ रहे थे। ट्रेन के ए.सी. कोच में उन्हें ऊपर की बर्थ आवंटित हुई थी। भोर में टायलेट जाने के लिए जब वे बर्थ से उतर रहे थे, तो रॉड हाथ से छूट गयी और फ़र्श पर गिर पड़े। ग़ाज़ियाबाद में नूरसाहब के दो शिष्य डा. कुँअर बेचैन जी और श्री गोविन्द गुलशन रहते हैं। ग़ाज़ियाबाद पहुँचकर उन्होंने गुलशन जी को ़फ़ोन किया। गुलशन जी तुरन्त वहाँ पहुँचे और उन्हें घर ले आये तथा पड़ोस में ही एक चिकित्सक से दवा दिला दी। परिणामतः उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ और रात को उन्होंने कविसम्मेलन में भाग लिया। नूरसाहब ने उन्हीं दिनों में एक ग़ज़ल कही थी, जो देशभर में काफ़ी चर्चित हुई। उसके दो शेर प्रस्तुत हैं-