Changes

क़तआत / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'

1,237 bytes added, 11:22, 23 सितम्बर 2014
सर के ऊपर से निकल जाती है हिन्दी मेरे
और उर्दू से मुझे मिलती है बेहद लज़्ज़त
23
हो दिल मरज़ दूर भला कैसे के अब तो
मँहगाई को मुफ़लिस पे दया तक नहीं आती
मुश्किल से महीने में बचाता है वह जितना
उतने में तो खाँसी की दवा तक नहीं आती
24
ज़िन्दगी के दिन कटे आओ जवाँ रातें करें
बंदिशें अब ख़त्म सारी बेसदा बातें करें
जिस्म का रिश्ता था फ़ानी, रूह तो है जाविदां
जब, जहाँ, जी भर के चाहें हम मुलाक़ातें करें
25
दिल की गहराई से यारब हम तुम्हें करते हैं याद
हर घड़ी, हर लम्हा रखना फूल से बच्चे को शाद
जन्मदिन पर 'राम' को आशीष देता है 'रक़ीब'
नानियों, माता-पिता, मौसी व मामाओं के बाद
</poem>
384
edits