Changes

हम क्‍या करें / कुमार मुकुल

811 bytes added, 15:54, 29 सितम्बर 2014
कि पागल प्रिय हैं हमें और बुद्धि‍मानों को हम सर नवाते हैं
परंपरा की लीद संभाले

जो धंसे जा रहे और खुश हैं वो मूर्ख हैं


यह मूर्खता सहन नहीं कर पा रहे जो

पागल हैं वो


मूर्खें और पागलों से अटा जो परिदृश्य है

वह इतिहास है और बुद्धि‍मान

मूर्खें और पागलों की टांगों के मध्य से

भाग रहे हैं भविष्य को


हम क्या करें कि पागल प्रिय हैं हमें

और बुद्धि‍मानों को हम सर नवाते हैं ।

1997
765
edits