Changes

उदासी का सबब / कुमार मुकुल

1,523 bytes added, 18:08, 29 सितम्बर 2014
उदासी आंखों में पैठ गयी तो
रिबोक जूते की दुकान में आईने में

अपनी शक्ल देख अपनी औकात मापता हुआ

आज मैं दूसरी बार उदास हो गया

तब मैथि‍ली कवि महाप्रकाश की पंक्ति‍यों ने

ढाढस बंधाया - जूता हम्मर माथ पर सवाल अछि ...

और याद आईं रिबोक टंकित टोपियां

जो परचम बनी लहराती रहती हैं


तलाशा हालांकि उदासी का

कोई मुकम्मल कारण नहीं मिला


आईने में मेरी सफेद पडती दाढी थी

क्या वही थी उदासी का सबब


कानपुर में वीरेन दा ने यूं ही तो नहीं टोका था

मेरी बढ आयी दाढी पर


लौटते रेल में पति के साथ बैठी नवब्याहता भी

घुल मिल गयी थी


तो ... हजामत करूं नियमित

पर ऐसे क्या ...

उदासी आंखों में पैठ गयी तो


सोचता हूं दौडूं और उदासी को

पीछे छोड दूं।

1998
773
edits