प्रकाशित पुस्तक- 'भय अतल में' (कविता संग्रह ) प्रकाशक - आलोक प्रकाशन, इलाहाबाद ।
सम्मान- सूत्र सम्मान 2010
अन्य - 'शैक्षिक सरोकार' तथा 'हिमाल-प्रसंग' के साहित्यिक अंकों का संपादन । जनपदीय काव्य-प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ’काव्यांकुर ‘ नाम से एक कविता-फोल्डर के संपादन एवं प्रकाशन । एस0सी0ई0आर0टी0 उत्तराखंड द्वारा स्कूली शिक्षा हेतु तैयार करवाई जाने वाली पाठ्य-पुस्तकों का लेखन व संपादन । शिक्षा संबंधी अनेक राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय कार्यशालाओं में सक्रिय प्रतिभाग।