1,458 bytes added,
12:04, 26 दिसम्बर 2014 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
| रचनाकार=सतीश शुक्ला 'रक़ीब'
| संग्रह =
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
कुछ को तो शबो-रोज़ कमाने की पड़ी है
पानी की तरह कुछ को बहाने की पड़ी है
झुकती ही चली जाए कमर बोझ से फिर भी
मुफ़लिस को अभी और उठाने की पड़ी है
मुद्दत से बिला बात ही तुम रूठे रहे हो
क्या बात है? अब मुझको मनाने की पड़ी है
बनने ही को है काम बिगड़ जाएगा सारा
इस वक़्त तुझे लौट के आने की पड़ी है
अय रूह बदन को है अभी तेरी ज़रूरत
उजलत है तुझे आज ही, जाने की पड़ी है
खाने के लिए जीना, नहीं है कोई जीना
समझेंगे वो कैसे जिन्हें खाने की पड़ी है
सुनता है 'रक़ीब' आपकी बातों को वो लेकिन
सुनने की नहीं उसको सुनाने की पड़ी है
</poem>