Changes

समय क्षण-भर थमा / अज्ञेय

6 bytes removed, 04:09, 17 मार्च 2008
प्रूफ़रीड किया है
}}
समय क्षण-भर थमा सा :
फिर तौल तोल डैने
उड़ गया पंछी क्षितिज की ओर :
मद्धिम लालिमा ढरकी अलक्षित ।अलक्षित।
तिरोहित हो चली ही थी कि सहसा
फूट तारे ने कहा : रे समय,
::तू क्या थक गया ?
रात का संगीत फिर
तिरने लगा आकाश में ।में।
Anonymous user