Changes

'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतलाल करुण |अनुवादक= |संग्रह=अतल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=संतलाल करुण
|अनुवादक=
|संग्रह=अतलस्पर्श / संतलाल करुण
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
तुम नहीं हो --
वह अंत
वह साँझ
वह रात
वह सुबह
वे साँसें
वह प्यास
वह डूबती
एक आस
सब कुछ
कितना सामने है
तुम नहीं हो |

तुम नहीं हो
अदेह गीते !
पर तुम्हारी
ये अर्थगूँज
नहीं जाती,
नहीं जाती
ये अनश्वर
ये हृदव्यापी
ये कालजयी
गँसीली अर्थगूँज
नहीं जाती |

ओ सुनो,
तुम कहाँ हो
गीतात्मा !
ये भावपृष्ठ
ये नेह-वेदना
ये अक्षर
ये शब्द
ये ब्रह्म
ये सारा
अतल-स्पर्श
ये मेरे सारे
स्वर-संभार
तुम्हारे लिए हैं
मेरे जन्म –
जन्म का
पण्य-फल
तुम्हारा है |
</poem>
Delete, Mover, Reupload, Uploader
5,484
edits