1,237 bytes added,
19:58, 4 अक्टूबर 2015 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=पृथ्वी पाल रैणा
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
चल पड़ी आँधियाँ विचारों की,
ख़ौफ फिर सर पे चढ़ के डोलेगा।
जैसे तैसे बचा के रक्खा था,
चैन सारा लुटा के दम लेगा।
कितना मजबूर हूँ कि ख़ुद के लिए,
एक पल का सुकून दूभर है।
दिल पे यूँ हो रहा जगत हावी,
मुझ को खुद में मिला के दम लेगा।
हौसला पस्त, सोच भी बेदम,
किसको मालूम था कि यह होगा;
आज जो बेबसी का आलम है,
मेरी हस्ती मिटा के दम लेगा।
ग़म छुपाने से कम नहीं होते,
सब्र के रोज़ इम्तिहां होंगे।
जब यह हिम्मत जबाव दे देगी,
वक्त भी साथ अपना कम देगा।
</poem>