{{KKRachna
|रचनाकार=नज़ीर अकबराबादी
|संग्रह=नज़ीर ग्रन्थावली / नज़ीर अकबराबादी
}}
{{KKCatNazm}}
<poem>
दुनियां में बादशाह है सो है वह भी आदमी।
और मुफ़्लिसो गदा है सो है वह भी आदमी॥
जरदार बेनवा है, सो है वह भी आदमी।
नैंमत जो खा रहा है, सो है वह भी आदमी॥
टुकड़े चबा रहा है, सो है वह भी आदमी॥1॥
अब्दाल, कुतुबी, ग़ौस, वली आदमी हुए।
मुन्किर भी आदमी हुए और कुफ्र के भरे॥
क्या-क्या करिश्मे, कश्फो करामात के किए।
हत्ता कि अपने ज़ोरो रियाज़त के ज़ोर से॥
ख़ालिक़ से जा मिला है सो है वह भी आदमी॥2॥
(1)फ़िरओन ने किया था जो दाबा खु़दाई का।शद्दाद भी बहिश्त बनाकर हुआ खु़दा॥नमरूद भी खु़दा ही कहाता था बरमला।यह बात है समझने की आगे कहूं मैं क्या॥यां तक जो हो चुका है सो है वह भी आदमी॥3॥
दुनिया यां आदमी ही नार है और आदमी ही नूर।यां आदमी ही पास है और आदमी ही दूर॥कुल आदमी का हुस्नो क़बह में बादशाह है यां ज़हूर।शैतां भी आदमी है जो करता है मक्रो जूर<ref>छल कपट</ref>॥और हादी रहनुमा है सो है वह भी आदमीआदमी॥4॥
मस्जिद भी आदमी ने बनाई है यां मियां।बनते हैं आदमी ही इमाम और मुफ़लिस-ओ-गदा खु़तबाख़्वां॥पढ़ते हैं आदमी ही कु़रान और नमाज़ यां।और आदमी ही उनकी चुराते हैं जूतियां॥जो उनको ताड़ता है सो है वो वह भी आदमीआदमी॥5॥
ज़रदार बेनवा यां आदमी पे जान को वारे हैं आदमी।और आदमी पे तेग़ को मारे है आदमी॥पगड़ी भी आदमी की उतारे है आदमी।चिल्ला के आदमी को पुकारे है आदमी॥और सुन के दौड़ता है सो है वो वह भी आदमीआदमी॥6॥
निअमत नाचे है आदमी ही बजा तालियों को यार।और आदमी ही डाले है अपने इज़ार उतार॥नंगा खड़ा उछलता है होकर जलीलो ख़्वार।सब आदमी ही हंसते हैं देख उसको बार-बार॥और वह जो खा रहा मसखरा है सो है वह भी आदमीआदमी॥7॥
टुकड़े चबा रहा चलता है सो आदमी ही मुसाफिर हो, ले के माल।और आदमी ही मारे है वो , फांसी गले में डाल॥यां आदमी ही सैद<ref>शिकार</ref> है और आदमी ही जाल।सच्चा भी आदमीही निकलता है, मेरे लाल॥और झूट का भराहै सो है वह भी आदमी॥8॥
यां आदमी ही शादी है और आदमी ब्याह।
क़ाजी, वक़ील आदमी और आदमी गवाह॥
ताशे बजाते आदमी चलते हैं ख़्वाह मख़्वाह।
दौड़े हैं आदमी ही तो मशालें जलाके राह॥
और ब्याहने चढ़ा है सो है वह भी आदमी॥9॥
(2)यां आदमी नक़ीब हो बोले है बार-बार।और आदमी ही प्यादे हैं और आदमी सवार॥हुक्का, सुराही, जूतियां दौड़े बग़ल में मार।कांधे पे रख के पालकी हैं आदमी कहार॥और उसमें जो चड़ा है सो है वह भी आदमी॥10॥
मसज़िद भी बैठे हैं आदमी ने बनाई ही दुकानें लगा-लगा।और आदमी ही फिरते हैं रख सर पे खोमचा॥कहता है यां मियाँकोई ‘लो’ कोई कहता है ‘ला रे ला’।किस-किस तरह की बेचें हैं चीजें बना-बना॥और मोल ले रहा है सो है वह भी आदमी॥11॥
बनते यां आदमी ही क़हर से लड़ते हैं घूर-घूर।और आदमी ही इमाम देख उन्हें भागते हैं दूर॥चाकर, गुलाम आदमी और आदमी मजूर।यां तक कि आदमी ही उठाते हैं जा जरूर॥और खुतबाख्वाँजिसने वह फिरा है सो है वह भी आदमी॥12॥
पढ़ते तबले, मजीरे दायरे, सारंगियां बजा।गाते हैं आदमी ही कुरआन हर तरह जा बजा॥रंडी भी आदमी ही नचाते हैं गत लगा।वह आदमी ही नाचे हैं और नमाज़ यांदेख फिर मज़ा॥जो नाच देखता है सो है वह भी आदमी॥13॥
और यां आदमी ही चुराते लालो जवाहर हैं उनकी जूतियाँबे बहा।और आदमी ही ख़ाक से बदतर है हो गया॥काला भी आदमी है कि उल्टा है जूं तबा।गोरा भी आदमी है कि टुकड़ा सा चांद का॥बदशक्ल, बदनुमा है सो है वह भी आदमी॥14॥
जो उनको ताड़ता एक आदमी हैं जिनके यह कुछ ज़र्क बर्क़ हैं।रूपे के उनके पांव हैं सोने के फ़र्क हैं॥झुमके तमाम ग़ब़ से ले ताबा शर्क़ हैं।कमख़्वाब, ताश, शाल दोशालों में ग़र्क हैं॥और चीथड़ों लगा है सो है वो वह भी आदमीआदमी॥15॥
एक ऐसे हैं कि जिनके बिछे हैं नए पलंग।
फूलों की सेज उनपे झमकती है ताज़ा रंग॥
सोते हैं लिपटे छाती से माशूक शोखो संग।
सौ-सौ तरह से ऐश के करते हैं रंग ढंग॥
और ख़ाक में पड़ा है सो है वह भी आदमी॥16॥
(3)हैरान हूं यारो देखो तो क्या यह स्वांग है।और आदमी ही चोर है और आदमी थांग है॥है छीना झपटी और कहीं मांग तांग है।देखा तो आदमी ही यहां मिस्ले रांग हैं॥फौलाद से गढ़ा है सो है वह भी आदमी॥17॥
यां मरने पै आदमी ही क़फ़न करते हैं तैयार।नहला धुला उठाते हैं कांधे पै जान को वारे है कर सवार॥कलमा भी पढ़ते जाते हैं रोते हैं ज़ार-ज़ार।सब आदमीही करते हैं, मुर्दे के कारोबार॥और वह जो मर गया है सो है वह भी आदमी॥18॥
और आदमी पै तेग को मारे है आदमी पगड़ी भी आदमी को उतारे है आदमी चिल्ला को पुकारे आदमी को है आदमी और सुनके दौड़ता है सो है वो भी आदमी (4) अशराफ़ और कमीने से ले शाह ता वज़ीरवज़ीर। ये हैं आदमी ही करते हैं सब कारे दिलपज़ीरसाहिबे इज़्ज़त भी और हक़ीर॥यां आदमी मुरीद है और आदमी ही पीरपीर। अच्छा अच्छा भी आदमी ही कहाता है ए नज़ीरऐ ‘नज़ीर’॥और सबमें सब में जो बुरा है सो है वो वह भी आदमीआदमी॥19॥</poem>{{KKMeaning}}