'''[[जुबैर रिज़वी]]'''
ज़ुबैर साहब का जन्म 1936 में अमरोहा में हुआ था. उनकी आरंभिक शिक्षा अमरोहा और हैदराबाद में हुई और दिल्ली विश्वविद्यालय से उन्होंने एम.ए. किया. भारत सरकार की एक सीनियर फेलोशिप के अंतर्गत उन्होंने ‘उर्दू का हिन्दुस्तानी लोककला के साथ सम्बन्ध’ विषय पर काम किया. लम्बे समय तक वे आकाशवाणी के उर्दू प्रोग्राम से जुड़े रहे. एक कार्यक्रम निर्माता और प्रसारक के रूप में उन्हें खूब लोकप्रियता मिली.