|रचनाकार=दानेश्वर शर्मा
}}
<poem>
आरम्भ में वकालत करने के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र के सम्पादकीय विकास विभाग में मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए। 1955 से लेखन आरम्भ किया। प्रथम रचना बेटी के बिदा (1966 ई.)। ये लोककला को मूल स्वरुप में संरक्षित करने के हिमायती थे।
10 मई 1931 को विद्वान पिता पं. गंगा प्रसाद द्विवेदी तथ विदुषी माता श्रीमती इन्दिरा द्विवेदी के घर ग्राम मेडेसरा, जिला दुर्ग (छ.ग.) में जन्में तथा बी.ए., एल.एल.बी. तक शिक्षा प्राप्त श्री दानेश्वर शर्मा, भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व प्रबंधक, अखिल भारतीय स्तर के साहित्यकार, लोक साहित्य के अधिकारी विद्वान तथा हिन्दी एवं छत्तीसगढी के यशस्वी कवि हैं ।
इनकी रचनाओं का प्रकाशन अखण्ड ज्योति, साप्ताहिक हिन्दुस्तान, धर्मयुग, ब्लिट्ज, नागपुर टाइम्स (अंग्रेजी दैनिक) आदि से लेकर स्थानीय पत्र-पत्रिकाओं तथा प्रसारण दूरदर्शन के अतिरिक्त, आकाशवाणी के नागपुर, रायपुर, भोपाल, इंदौर, रीवां, छतरपुर तथ इलाहाबाद केन्द्रों से हुआ है । आप प्रधानत: हिन्दी तथ छत्तीसगढी तथा गौणत: अंगेजी व संस्कृत में लिखते हैं ।
इन्होंने दैनिक भास्कर एवं नव-भारत दैनिक में तीन वर्ष तक लोक दर्शन नामक ललित निबन्धों का स्तम्भ नियमित रूप से लिखा ।
प्रकाशित पुस्तकों में छत्तीसगढ के लोक गीत (विवेचनात्मक, सन् 1962), हर मौसम में छन्द लिखूंगा (हिन्दी गीत संग्रह सन् 1993), लव-कुश (खण्ड काव्य सन् 2001), लोक-दर्शन (सनातन, इस्लाम, जैन, बौद्ध, मसीही, सिख आदि दर्शन व पर्वो पर निबंध संग्रह, सन् 2003) तपत करू भई तपत कुरू (छत्तीसगी कविता संग्रह, 2006) तथा गीत-अगीत (हिन्दी काव्य संग्रह, सन् 2007) है ।
देश के अनेक काव्य संग्रहों के अतिरिक्त, रविशंकर विश्वविद्यालयों के एम.ए. (हिन्दी) के लोक साहित्य विषय हेतु पूर्व निर्धारित छत्तीसगढी काव्य संकलन तथा वर्तमान में निर्धारित छत्तीसगढी भाषा और साहित्य किताबों में भी शर्मा जी की कविताएं संग्रहित हैं ।
श्री दानेश्वर शर्मा की चर्चा शिकागो विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित रिवोलुशनिज्म इन छत्तीसगढी पोएट्री में भी हुई है । श्री शर्मा विश्व प्रसिद्ध संस्था फोर्ड फाउन्डेशन द्वारा भारत में विकास हेतु सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों के साथ 50 वर्षीय साझेदारी पर प्रकाशित 11 पुस्तकों के संपादकीय सलाहकार हैं ।
आप छत्तीसगढ के एक मात्र ऐसे कवि हैं, जिनके गीतों के ग्रामोफोन रिकाडर्स व कैसेट देश की सर्वाधिक प्रसिद्ध कंपनियों यथा हिज मास्टर्स वायस (कलकत्ता) म्यूजिक इंडिया पोलीडोर (मुंबई), सरगम रिकार्डस (बनारस) तथा वीनस रिकार्डस (मुंबई) ने बनाए हैं ।
फीचर फिल्म मोर धरती मईया में भी इनका गीत है ।
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित छत्तीसगढ लोक कला महोत्सव के संस्थापक-संयोजक श्री दानेश्वर शर्मा ने पंथी नर्तक देवदास, पंडवानी गायिका पदमभूषण तीजन बाई, रितु वर्माा आदि अनेक कलाकारों को अन्तर्राष्ट्रीय ,क्षितिज पर पहुचाने तथा राष्ट्रीय सम्मान उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
पिछले कुछ वर्षो से श्री दानेश्वर शर्मा की ख्याति श्रीमद भागवत महापुराण और देवी पुराण के अच्छे प्रवचनकार के में में भी हुई है । सन् 2006 में इन्हें राष्ट्रपति के द्वारा साहित्य सम्मान प्राप्त हुआ तथ सन् 2007 में अमेरिका के न्यूयार्क में आयोजित आठवें विश्व हिन्दी सम्मेलन में भागीदारी का अवसर ।
इनका पता है – एम. 582, पदमनाभपुर, दुर्ग (छ.ग.), 491001 फोन नं. 0788-2324867
</poem>