Changes

हमारे इस शहर में
 
जबतक कि मैं
तिनके-तिनके सहेजी अनगढ़ एक दुनिया
 
जबतक कि
एक फूल से दूसरे फूल तक
 
घिसट रही होती है
एक और सुबह की तलाश में
 
और जबतक कि मैं
रिस-रिस कर बह जाता है शब्दों से पानी
 
और सुबह तक
सूखे पत्तों की तरह बजते हैं शब्द
Anonymous user