{{KKRachnakaarParichay
|रचनाकार=त्रिलोचन जोश मलसियानी
}}
पण्डित लभु राम साहित्य में जोश मलसियानी के नाम से जाने गए। जोश मलसियानी का जन्म 1 फ़रवरी 1884 को जालन्धर में हुआ था। उनके दादा निहालचन्द गुड़ का कारोबार करते थे। पिता पण्डित मोतीराम भी भी क़स्बे के दूसरे लोगों की अनपढ़ थे। पेशावर के किस्सा ख्वानी बााज़ार में उनकी मिठाई दुकान थी।