<Poem>
122
डरी–डरी आँखों में
तिरते अनगिन आँसू
इनको पोंछो
वरना जग जल जाएगा ।
223
उम्र तमाम
कर दी हमने
रेतीले रिश्तों के नाम ।
324
औरत की कथा
हर आँगन में
तुलसी चौरे–सी
सींची जाती रही व्यथा ।
425
स्मृति तुम्हारी-
हवा जैसे भोर की
अनछुई , कुँआरी ।
526
माना कि
झुलस जाएँगे हम,
फिर भी सूरज को
धरती पर लाएँगे हम ।
627
पलकों पे लरजते मोती
गिरने नहीं देना,
इससे बड़ा सुधा-पान नहीं होगा
इस जनम के वास्ते !
728
जिसने पाया,वह भरमाया
जिसने खोया,वह तो रोया