Changes

विडम्बना / कल्पना सिंह-चिटनिस

1,142 bytes added, 16:03, 27 अप्रैल 2018
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कल्पना सिंह-चिटनिस |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कल्पना सिंह-चिटनिस
|अनुवादक=
|संग्रह=चाँद का पैवन्द / कल्पना सिंह-चिटनिस
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
ये फुटपाथों पर सोनेवाले
सड़कों की ख़ाक छानते
चिथड़ों में लिपटे भूखे बच्चे
कूड़े में अपना भविष्य ढूंढते

लड़ते हैं शीशे के उन टुकड़ों के लिए
जिसमे अपना चेहरा विकृत नज़र आने पर
आलिशान इमारतों में रहने वाले घबराकर
कूड़ेदानों में फ़ेंक देते हैं।

पर उन्हीं शीशे के टुकड़ों को पाकर
इन बच्चों का चेहरा
किस कदर खिल उठता है!
यह कैसी विडम्बना?


</poem>
Mover, Reupload, Uploader
10,371
edits