1,344 bytes added,
11:25, 10 जुलाई 2018 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=पंकज चौधरी
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे-
रामावतार सिंह
विशेष अतिथियों में थे-
फौजदार सोलंकी
आत्माराम चौहान
दिलदार परिहार और
शमशेर परमार
अध्यक्षता कर रहे थे-
शिरोमणि ठाकुर
संचालन कर रहे थे-
गजाधर रघुवंशी
धन्यवाद ज्ञापन किया-
शिवानंद सिंह वाघेला ने
गौरतलब है कि
स्त्री विमर्श केन्द्रित किताब पर
यह कार्यक्रम हो रहा था
और किताब के लेखक थे-
नटवर शेखावत
अब सवाल यह पैदा होता है कि
स्त्री विमर्श केन्द्रित इस कार्यक्रम में
स्त्री विमर्श हो रहा था
या राजपूत विमर्श?
</poem>