* [[तुम्हारी निगह दिल को बहला गई / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[ग़रीबों को बर्बाद करते रहे / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[गया तौबा का मौसम जोशे-मस्ती की बाहर आई / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[चंगो-रबाब से न मये-ख़ुशगवार से / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[दयार-ए-हुस्न में पाबंदी-ए-रस्म-ए-वफ़ा कम है / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[आंख से देखा है क्या कुछ बयां क्या कीजिए / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[बड़ा बे-दाद-गर वो मह-जबीं है / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[नालों में है असर मगर फ़र्क़ असर असर में है / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[न देखा जायेगा क्या बेबसी में जान पर मुझ से / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[जोबन टपक रहा है गुलो-बर्गो-बार से / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[ज़िंदगी ख़ाक में भी थी तिरे दीवाने से / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[इल्तिफ़ात-ए-आम है वज्ह-ए-परेशानी मुझे / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[दिन जुदाई का दिया वस्ल की शब के बदले / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[जब बहार आई तो जंजीर-बपा रक्खा है / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[लब पर तबस्सुम आंख लजाई हुई सी है / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[जवानी में तबीअत ला-उबाली होती जाती है / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[ग़मे-हिज्र की इंतिहा हो गई है / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[महब्बत भी हुआ करती है दिल भी दिल से मिलता है / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[कभी उठता है दर्दे-दिल, कभी गश हम पे तारी है / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[हो तो हो सूरते-क़रार, ऐ दिले-बेक़रारी क्या / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[तिरे चलते हुए फ़िक़रे हैं या फौलाद के टुकड़े / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[हमारे दरपए-ईज़ा है चर्खे-बदश्आर अब भी / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[इलाही किस क़ियामत के मिरे नाले रसा निकले / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[कैसी हवाए-ग़म चमने-दिल में चल गई / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[हिज्र की भी रात बसर हो गई / मेला राम 'वफ़ा']]
* [[मिरी फ़रयाद मम्नूने-असर मुश्किल से होती है / मेला राम 'वफ़ा']]