Changes

कुरुक्षेत्र / प्रथम सर्ग / भाग 1

3 bytes removed, 04:01, 1 सितम्बर 2018
है बची जिनके लुटे सिन्दूर से;
देश की इज्जत बचाने के लिए
या चढा जिनने जिसने दिये निज लाल हैं।
ईश जानें, देश का लज्जा विषय
तत्त्व तत्व है कोई कि केवल आवरण
उस हलाहल-सी कुटिल द्रोहाग्नि का
जो कि जलती आ रही चिरकाल से
उस सत्य के आघात से
हैं झनझना उठ्ती उठती शिराएँ प्राण की असहाय-सी,
सहसा विपंचि लगे कोई अपरिचित हाथ ज्यों।
वह तिलमिला उठता, मगर,
लेकिन, मनुज के प्राण, शायद, पत्थरों के हैं बने।
इस दंश के दुख भूल कर
होता समर-आरूढ फिर;
फिर मारता, मरता,
नर-मेध की लीला हुई जब पूर्ण थी,
पीकर लहू जब आदमी के वक्ष का
वज्रांग पाण्डव भीम का मन हो चुका परिशान्त था।
और जब व्रत-मुक्त-केशी द्रौपदी,
और जब पविकाय पाण्डव भीम ने
द्रोण-सुत के सीस शीश की मणि छीन कर
हाथ में रख दी प्रिया के मग्न हो
पाँच नन्हें बालकों के मूल्य-सी।
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader, प्रबंधक
35,132
edits