838 bytes added,
05:22, 4 अक्टूबर 2018 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार= विनय सौरभ
|संग्रह=
}}
{{KKCatK
avita}}
<poem>
कभी एक शाम हुआ करती थी।
कभी एक इंतज़ार हुआ करता था
एक रस्ता मेरे पैरों से बँधा था
और एक कुर्सी मेरी राह देखती थी
उस घर के सारे बरतन मुझसे बातें करते थे
एक पेड़ छाँह लिए डोलता रहता था
एक जोड़ी आँखें मेरा लौटना
देखती थीं दूर तक
अब सब अंतिम विदा की तरह
शामिल हैं इस जीवन में
</poem>