669 bytes added,
20:07, 23 जनवरी 2019 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मधु शर्मा
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
चटक और उदास
गिरती है धूप बफ़ पर
बर्फ़ पहाड़ों पर
और आसमान गिरता है टुकड़ों में
हरे के अँधेरे पर
जल के गहरे में,
शिखर की चट्टानों
और चट्टानों के पहरे में एकसार...
मैं आती हूँ इनमें धँसकर
मुक्त हुई
हर बार
</poem>