1,072 bytes added,
01:31, 26 जनवरी 2019 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=हस्तीमल 'हस्ती'
|संग्रह=प्यार का पहला ख़त / हस्तीमल 'हस्ती'
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
बारहा ख़ुद को आज़माते हैं
तब कहीं जा के जगमगाते हैं
बोझ जब मैं उतार देता हूँ
तब मेरे पाँव लड़खड़ाते हैं
शक़्ल हमने जिन्हें अता की है
वे हमें आईना दिखाते हैं
सुख परेशां है ये सुना जबसे
हम तो दुख को भी गुनगुनाते हैं
देखकर हर घड़ी उदास हमें
लम्हे खुशियों के लौट जाते हैं
तीरगी तो रहेगी ही ऐ दोस्त
वे कहां मेरे घर पे आते हैं
</poem>