{{KKCatDalitRachna}}
<poem>
ये सदायें1 फ़िजायें2 सदायें फ़िजायें ये काली घटायें
जो रोती थीं दम भर के अक्सर बतायें
आंचल में छिप-छिप के रोयी हुई थीं
बस दिल में तमन्ना3 तमन्ना संजोई हुई थीं
हुई माँ व बहनों की अस्मतदरी4 अस्मतदरी थी
जो नंगी सभा में घुमायी गयीं थीं
मज़बूर व मज़दूर था जिनको बनाया
तो सदा आह भरने से कुछ भी न होगा
अब ख़ामोश रहने से भी कुछ न होगा
- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
1. आवाजें 2. वातावरण 3. इच्छा 4. रेप
बग़ावत के अलावा कोई और चारा नहीं है
लगी आग दिल मंे अब बुझ न सकेगी
मनु तेरी बस्ती अब बच न सकेगी
जलाऊंगा जलाऊँगा तुझे और घर तेरे सारे
फसादों की जड़ें हैं जो तेरे पास सारे
होंगी फिर से ज़िन्दा तहजीवें हमारी
है तुम्हारे ख़िलाफ अब बग़ात हमारी....
(जनवरी 2011, जेएनयू)
</poem>