बिजलियों सी चमक है तेरी
ज़ाफ़रानी महक है तेरी
दिल पे छाई धनक है तिरी
ज़ाफ़रानी महक है तिरी
मेरे ख़्वाबों ख़यालों में बस
चूड़ियों की खनक है तेरीतिरी
ख़ामुशी, बाग़ में अब कहाँ
क़ुमरियों सी चहक है तेरीतिरी
सीप सागर के तुझ पर फ़िदा
मोतियों में दमक है तेरीतिरी
शाख़े-गुल का हो जिस पर गुमां
वो कमर की लचक है तेरीतिरी
धूप करती है तुझको सलाम
चांदनी में झलक है तेरीतिरी
तेरे दिल में मेरा मिरा दर्द हैमेरे दिल में कसक है तेरीतिरी
सच तो ये है मुझे ऐ 'रक़ीब'
अब रक़ाबत पे शक है तेरीतिरी
</poem>