1,695 bytes added,
11:14, 22 मई 2019 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'
|अनुवादक=
|संग्रह=रेत पर उंगली चली है / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
चाहता हूँ सब सफल हों साधनायें आपकी
टाल दे, नव-वर्ष पथ की आपदाएं आपकी।
ह्रास हो त्रय-ताप में नित मान धन में वृद्धि हो
हों सभी स्वीकार प्रभु को प्रार्थनाएं आपकी।
वीर-वर, शत-शत बधाई, पथ चुना संघर्ष का
पूर्ण जगदम्बा करेंगी, कामनाएं आपकी।
देख कर , फैला हुआ, पुख्ता कवच आशीष का
द्वार से ही लौट जाएंगी बलाएं आपकी।
गुप्त सेवा का लिया, अतिशय धवल संकल्प है
दर-गुज़र भगवान कर दें सब खताएं आपकी।
पत्र पढ़कर, बढ़ गया, साहस हमारा सौ-गुना
छू गई दिल को हमारे भावनाएं आपकी।
कोष ये आशीष का, सौ वर्ष तक खाली न हो
मिल सके 'विश्वास' को हर पल दुआएं आपकी।
</poem>