|जन्म=जनवरी 1957
|जन्मस्थान=गाँव बड़ागाँव, मऊ नाथ भंजन, उत्तर प्रदेश, भारत
|कृतियाँ=सलीब पर सच'(कविता-सँग्रह), 'जाग मछन्दर जाग' (दोनों कविता-अग्रलेखों का सँग्रह) , 'समकालीन सरोकार' के स्त्री रचना विशेषांक का 'क्यों लिखती हैं स्त्रियाँ' शीर्षक से पुस्तकाकार प्रकाशन। |विविध=हिन्दी की सभी प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिकाओं उत्तर भारत के विख्यात सन्त कवि दादूदयाल के रचना संसार पर डाक्टरेट। विधि में आगरा यूनिवर्सिटी से स्नातक। आपातकाल में तत्कालीन शासन के विरुद्ध आन्दोलन के कारण जेलयात्रा। जेल से बाहर आने पर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रियता बढ़ी। चार दशकों से पत्रकारिता। भारत, अमृत प्रभात, आज, अमर उजाला, डीएलए में मुख्य उपसम्पादक, सम्पादक विचार, समाचार सम्पादक और स्थानीय सम्पादक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बाद सम्प्रति लखनऊ में जनसंदेश टाइम्स के प्रधान सम्पादक के रूप में कविताएँ प्रकाशितकार्यरत। नई धारा रचना सम्मान से अलंकृत ।
|अंग्रेज़ीनाम=Subhash Rai
|जीवनी=[[सुभाष राय / परिचय]]