Changes
1,081 bytes added,
03:18, 9 सितम्बर 2019
इल्ज़ाम था जितना,
सिर पे लिया।
351
टूटा सन्नाटा
जाग उठे सपने
स्मिति बिखेरें।
352
बोझिल मन
भूल गया पल में
सारी तपन।
353
कुछ तो कहो
घना हुआ अँधेरा
हाथ ये गहो ।
354
फासले रहे
कुछ मन ने कहा
मिटी दूरियाँ।
355
ऊँची उड़ान
छू आई आसमान
भावों की डार।
356
दर्द हमारे
जब बँट जाएँगे,
घट जाएँगे।
357
दुआ में हाथ
जब–जब उठाए
तुम ही दिखे ।
358
विधि ने लिखे
हम सब के भाग
आँसू व गीत।
359
भीगें पलकें
अँजुरी भरे आँसू
जब छलके।
360
चाँद उदास
लगा तुम रोए हो
जीभर आज।
361
पावन मन
ख़ुशबू से महके
पूत वचन।
</poem>