Changes

माहिए (141 से 150) / हरिराज सिंह 'नूर'

1,566 bytes added, 07:20, 26 अप्रैल 2020
{{KKCatMahiya}}
<poem>
141. वो भी तो है सेनानी
यूँ ही नहीं कहते
करता है वो मनमानी
141. मालिक के सहारे हम
राह में जो आएं
वो पार करें सब ग़म
 
143. बदला है हवा पानी
लोग भी बदले हैं
फिर भी है जहां फ़ानी
 
144. नकली ये दवाई है
कोई नहीं खाए
इसमें ही भलाई है
 
145. कुछ खोया तो कुछ पाया
सिर्फ़ यही सच है
कुछ हाथ नहीं आया
 
146. घट - घट के हो तुम वासी
दो न मुझे अमृत
है रूह मिरी प्यासी
 
147. पी-पी के मैं आँसू-जल
खारा सही लेकिन
अपने को कहूँ निर्मल
 
148. किस काम की चतुराई
मुझको बता नाविक
जो काम नहीं आई
 
149. ये भाग्य की रेखा है
कौन इसे जाने
किस तरह का लेखा है
 
150. पथ अपने चले जाऊँ
नूर को देने की
बस ज़िद में जल जाऊँ
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits