Changes
1,340 bytes added,
17:28, 6 मई 2020
[[Category:बाल-कविताएँ]]
<poem>
'''3-हवा का झोंका'''
पर्वत-पर्वत
खेतों-खेतों
दिनभर घूमा
अल्हड़ प्यारा
रहा दौड़ता
नन्हा एक हवा का झोंका ।
पकड़ डालियाँ
झूला जीभर
बैठ गया-
पत्तों में छुपकर
किसी पेड़ ने
हाथ पकड़ कब उसको टोका ।
आँख बचाकर
झरने में भी
खूब नहाता
धूल उड़ाता
खलिहानो ने,
गाँव-गली ने कभी न टोका ।
-0-
'''4-धूप'''
बहुत दूर से आई धूप
लेकरके गरमाई धूप ।
प्यासी धरती
प्यासा अम्बर
छिपे सभी हैं
तुझसे डरकर
तू न किसी को भाई धूप ।
बहा पसीना
मुश्किल जीना
चैन सभी का
तूने छीना
लू तेरी अँगड़ाई धूप ।
सूरज को जब
गुस्सा आता
चलते-चलते
वह थक जाता
ठण्डा शरबत लाई धूप ।
-0-
</poem>