मुझे सपने में दिखाई देता है पुराना दोस्त
चीक़ता चीख़ता है दीवार के पासपश्चाताप करता है ऎसी ऐसी सीढ़ियों पर खड़ा हो
जहाँ से शैतान भी गिरे तो टूट जाए पैर उसका
घृणा करता है वह बेतहाशा
मुझसे नहीं, उन लोगों से
जो कभी दुश्मन थे हमारे और बनेंगे कभी
भगवान कसम!
मुझे सपने में दिखाई देता है पुराना दोस्त
जैसे दिखाई दे रहा हो लहराता हुआ ध्वज
युद्ध में विजयी हुए सैनिकों को
उसके बिना मैं- — मैं नहींमेरे बिना वह- — वह नहीं
और यदि हम वास्तव में दुश्मन हैं तो अब वह समय नहीं
मेरी ही तरह मूर्ख है वह भी
कौन सच्चा है, कौन है दोषी
मैं इस पर बात नहीं करूंगा करूँगा अभी
नए दोस्तों से क्या हो सकता है भला
बेहतर होता है पुराना दुश्मन ही
हाँ, एकबारगी दुश्मन नया हो सकता है
पर दोस्त तो चाहिए मुझे पुराना ही
'''मूल रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय
</poem>