{{KKRachna
|रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन
|अनुवादक=
|संग्रह=बहुत दिन बीते / हरिवंशराय बच्चन
}}
{{KKCatKavita}}<poem>शब्दशब्द-बद्ध
तुमको करने का
मैं दु:साहस नहीं करूँगा
तुमने
अपने अंगों से
जो गीत लिखा है-
विगलित लयमय,
नीरव स्वरमयस्वरमय
सरस रंगमय
छंद-गंधमय-
उसके आगे
मेरे शब्दों शब्दों का संयोजन-
अर्थ-समर्थ बहुत होकर भी-
मेरी क्षमता की सीमा में-
एक नई कविता-सा केवल
जान पड़ेगा-
लय पवहीन,
रसरिक्तरसरिक्त,
निचोड़ा,
सूखा, भेड़ा।
ओ माखन-सी
मानस हंसिनि,
गीत तुम्हारातुम्हारा
जब मैं फिर सुनाना चाहूँगा,
अपने चिर-परिचित शब्दों शब्दों से
नहीं सहरा मैं मागूँगा।
कान रूँध लूँगा,
मुख अपना बंद करूँगा,
पलकों में पर लगा
समय-अवकाश पार कर
क्षीर-सरोवर तीर तुम्हारेतुम्हारे
उतर पड़ूँगा,
तुम्हे तुम्हे निहारूँगा,
नयनों से
जल-मुक्ताहल मुक्ताहल तरल भड़ूँगा!</poem>