Changes

{{KKCatKavita}}
<poem>
लूटकर चाँद को पिछली रात
कौन भागा था
छिटकके चाँदनी के टुकड़े
पूरे पस-ए-मंजर पर बिछ गये थे
 
चाँदनी के दामन पर पडे़
उज्ज्वलतर
धवल पाँवों के निषान
तुम्हारे ही थे न जानम
 
फ़लक पर चाँद कितना अब
बेरौनक दिखता है
तुम्हारे साये-सा भी अजोर
उसमें नहीं है
 
तुम लौट आतीं तो
मिट जाता निषीथ तम सदियों का
वगरना सिर्फ़ मरने का नाम
ज़िन्दगी तो नहीं
</poem>