1,030 bytes added,
13:15, 13 अगस्त 2020 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रमेश तन्हा
|अनुवादक=
|संग्रह=तीसरा दरिया / रमेश तन्हा
}}
{{KKCatTraile}}
<poem>
इक आग है हर गुल में, इक ख़्वाब है पत्थर में
हर चीज़ में पोशीदा फ़ितरत के इशारे हैं
जैसे कि तलब खूं कि पिन्हां रहे-खंज़र में
इक आग है हर गुल में इक ख़्वाब है पत्थर में
कोई न कोई सौदा रहता तो है हर सर में
अनवार से वाबस्ता जैसे कि ममारे हैं
इक आग है हर गुल में, इक ख़्वाब है पत्थर में
हर चीज़ में पोशीदा फ़ितरत के इशारे हैं
</poem>